PM Modi slamed by Shivsena's Saamna. Shivsena published an article on criticizing PM Modi's Abroad tour and his silence on India's increasing crime rate. Watch the above video and know the detailed story, what Saamna wants to say.
पीएम मोदी के देश के बिगड़ते हालात पर मौन होने की वजह से शिवसेना ने उन्हें आड़े हाथों लिया है । शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें मौनी बाबा की उपाधि दी गई । इस मुद्दे पर लेख में सरकार के कामों और मोदी की विदेश यात्राओं पर भी सवाल उठाए है । वीडियो में देखिए क्या है पूरी कहानी और किस तरह से मोदी को घेरने की कोशिश की गई है ।